Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खरीदारी करतीं महिलाएं।
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में एक ही छत के नीचे सबकुछ मिल रहा है। यही वजह है कि दोपहर से ही नगर सहित ग्रामीणांचल से लोगों की भीड़ उमड़ने लग रही है।
शुक्रवार को मेले में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने बच्चों के लिए खिलौने, कपड़े, स्वेटर, ऊनी कपड़े आदि की खरीदारी की। मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि खिलौने, कपड़े स्टालों के अलावा लोगों की भीड़ एजूकेशन बुक, सीडी, दाल, बाटी, चूरमा, खुरजा काकरी, राजस्थानी
बैंगल्स, वैक्यूम क्लीनर ब्लोपेन, टावर फेन (बिना पानी का कूलर), बनारसी शिल्क साड़ी, किचन वेयर पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग अपने-अपने पसंदीदा चीजों की स्टालों पर जाकर खरीदारी कर रहे है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खरीदारी करतीं महिलाएं।
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में लगे पूर्वांचल स्वदेशी मेले में एक ही छत के नीचे सबकुछ मिल रहा है। यही वजह है कि दोपहर से ही नगर सहित ग्रामीणांचल से लोगों की भीड़ उमड़ने लग रही है।
शुक्रवार को मेले में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने बच्चों के लिए खिलौने, कपड़े, स्वेटर, ऊनी कपड़े आदि की खरीदारी की। मेला निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया कि खिलौने, कपड़े स्टालों के अलावा लोगों की भीड़ एजूकेशन बुक, सीडी, दाल, बाटी, चूरमा, खुरजा काकरी, राजस्थानी
बैंगल्स, वैक्यूम क्लीनर ब्लोपेन, टावर फेन (बिना पानी का कूलर), बनारसी शिल्क साड़ी, किचन वेयर पर भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग अपने-अपने पसंदीदा चीजों की स्टालों पर जाकर खरीदारी कर रहे है।
Tags
Jaunpur