Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पहले दिन ही केबिल ठीक करने में 7 घण्टे लगे
खेतासराय, जौनपुर। बिजली विभाग से जुड़े पाँच उपकेंद्रों के निविदा कर्मी शुक्रवार से कार्य बहिष्कार शुरु कर दिए। इनकी मुख्य मांग हैं कि इनका वेतन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाय। कार्य बहिष्कार के चलते सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर पंचायत व क्षेत्र के कई गांवों की आपूर्ति बाधित रही। दोपहर में क्षेत्र के शेखूपुर स्थित गेट नम्बर 53 सी के पास निविदा कर्मियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। जेई पुनीत कुमार अपने स्टाफ के साथ पहुंचे तब जाकर दोपहर दो बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।
विभिन्न क्षेत्रों के 33/11 विद्युत उपकेंद्र सोंगर, खेतासराय, बादशाही, अहिरो परशुरामपुर, पिलकिछा तथा सरायख्वाजा, कमरुद्दीनपुर के सभी निविदाकर्मी शुक्रवार सुबह से वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगे हैं कि उनके वेतन का भुगतान आरटीजीएस द्वारा 6500 एवं 7800 रुपए की दर से किये जाए। ईपीएफ स्लीप दिया जाए। परिचय पत्र दिया जाए। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाए। प्रदर्शन करने वाले मुख्य निविदाकर्मी में सभाजीत यादव, विनोद यादव, सुनील सिंह, भोला प्रजापति, मोहम्मद जमील, बिलाल अहमद, जयप्रकाश, राजबहादुर, महाजन, रामाश्रय, पवन यादव, सुरेश, रामचंद्र, सती राम, खालिद, दया राम, बाबू राम, सुरेश, सती राम, योगेंद्र यादव, उमाकांत यादव, दयाराम, बाबू राम, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, शकील, खालिद अहमद, संदीप यादव, विशाल सिंह, श्याम नारायण, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पहले दिन ही केबिल ठीक करने में 7 घण्टे लगे
खेतासराय, जौनपुर। बिजली विभाग से जुड़े पाँच उपकेंद्रों के निविदा कर्मी शुक्रवार से कार्य बहिष्कार शुरु कर दिए। इनकी मुख्य मांग हैं कि इनका वेतन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाय। कार्य बहिष्कार के चलते सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर पंचायत व क्षेत्र के कई गांवों की आपूर्ति बाधित रही। दोपहर में क्षेत्र के शेखूपुर स्थित गेट नम्बर 53 सी के पास निविदा कर्मियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। जेई पुनीत कुमार अपने स्टाफ के साथ पहुंचे तब जाकर दोपहर दो बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।
विभिन्न क्षेत्रों के 33/11 विद्युत उपकेंद्र सोंगर, खेतासराय, बादशाही, अहिरो परशुरामपुर, पिलकिछा तथा सरायख्वाजा, कमरुद्दीनपुर के सभी निविदाकर्मी शुक्रवार सुबह से वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगे हैं कि उनके वेतन का भुगतान आरटीजीएस द्वारा 6500 एवं 7800 रुपए की दर से किये जाए। ईपीएफ स्लीप दिया जाए। परिचय पत्र दिया जाए। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाए। प्रदर्शन करने वाले मुख्य निविदाकर्मी में सभाजीत यादव, विनोद यादव, सुनील सिंह, भोला प्रजापति, मोहम्मद जमील, बिलाल अहमद, जयप्रकाश, राजबहादुर, महाजन, रामाश्रय, पवन यादव, सुरेश, रामचंद्र, सती राम, खालिद, दया राम, बाबू राम, सुरेश, सती राम, योगेंद्र यादव, उमाकांत यादव, दयाराम, बाबू राम, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, शकील, खालिद अहमद, संदीप यादव, विशाल सिंह, श्याम नारायण, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur