जौनपुर : आदर्श शिक्षक ने बदली प्राथमिक विद्यालय की दशा-दिशा, मनायी गयी जन्माष्टमी

बदलापुर, जौनपुर। यदि व्यक्ति के अंदर जज्बा हो, दृढ इच्छा शक्ति हो, संकल्प हो तो वो असम्भव को भी सम्भव कर सकता है। कौन कहता हैं कि आसमां में सुराग नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो तो दोस्तों। वर्तमान समय में प्रधानाध्यापक के पद पर अभिनव प्राथमिक विद्यालय डोमपुर विकास क्षेत्र महराजगंज पर तैनात केशव सिंह ने विद्यालय में संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय का भौतिक परिवेश को बदल दिया जो विद्यालय चारागाह था आज वहां स्वयं के निजी रुाोतों से समुदाय, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डेस्क, बेंच की व्यवस्था, सभी बच्चों को टाई, बेल्ट, परिचय पत्र, कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, रंग, चार्ट पेपर आदि सुविधाएं नि:शुल्क देते है। आज शासन द्वारा नि:शुल्क स्वेटर दिया जा रहा है इसके पूर्व ही केशव सिंह द्वारा स्वयं के निजी रुाोतों द्वारा ठण्डी में स्वेटर, ऊलन की टोपी बच्चों को नि:शुल्क दी जाती रही है। विद्यालय में ग्रीन बोर्ड, मार्कर का प्रयोग हो रहा है, उच्च कोटि की चटाई की व्यवस्था, वृक्षारोपण, बागवानी विद्यालय परिसर की शोभा में चार चाँद लगा रहे है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बच्चों ने बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया। केशव सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में सहयोगी शिक्षक श्रीमती नीलम सरोज, विनोद कुमार पाल, इश्तयाक अहमद, अभिषेक कुमार का भरपूर सराहनीय सहयोग मिल रहा है। प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति, बीईओ, बीएसए और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534