मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय सरोज ने बुधवार की शाम पॉलिथीन चेकिंग अभियान के तहत राजेश प्रोविजन स्टोर पर बड़ी मात्रा में पॉलिथीन गिलास कटोरी बेचते हुए पकड़ा जिस पर दुकानदार ने दुस्साहस करते उन्हें ढकेल दिया और विवाद पर उतर आया। इस पर साथ रहे हेड कांस्टेबल हीरामणि दुबे ने कोतवाली में सूचना दी। ईओ ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दूरभाष से सूचना दिया। तब कोतवाली के सब इंस्पेक्टर गोपाल जी, एसएसआई विजेन्द्र गिरी मय फोर्स पहुंच कर सारी पलिथीन को जब्त कर लिया और दुकानदार पर पाँच हजार रुपये का जुर्माना का रसीद काटकर दिया पर दुकानदार रसीद लेने से इनकार कर दिया। तब ईओ ने कहा कि गुरुवार को कर्मचारी दुकान पर नोटिस चस्पा कर देंगे।
Tags
Jaunpur