फिल्म सूटिंग के लिए पूर्वांचल में है खूबसूरत परिदृश्य- जगदीश राय | #NayaSaberaNetwork

फिल्म सूटिंग के लिए पूर्वांचल में है खूबसूरत परिदृश्य- जगदीश राय | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सामाजिक समरसता बढाने ,व अपराध रोकने में फिल्म की होगी महत्वपूर्ण भूमिका-भोजपुरी स्टार पवन सिंह
जौनपुर। नगर के एक होटल में वी प्रांजल फिल्म क्रिऐशन का उद्घाटन एवं इसके बैनर तले बन रही फिल्म "मेरा भारत महान " का शुभ मुहूर्त किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ पण्डित सुरेश पाठक एवं मृत्युंजय महराज द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया गया , तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसी क्रम में फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण मुख्य अतिथि जगदीश राय, प्रोडयूसर सत्यजीत राय एवं विपुल राय, डायरेक्टर देवेन्द्र तिवारी, भोजपुरी स्टार पवन सिंह नायिका अंजना सिंह, गरिमा परिहार, मिथुन मधुकर, अवकाश यादव, द्वारा किया गया हुआ । कायक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जगदीश नारायण राय ने कहा कि पूर्वांचल की धरती फिल्मों की सूटिंग के लिहाज से माकूल है, खुशी की बात है कि आज जनपद की धरती से प्रोडक्शन हाउस शुरु हो रहा है जिससे स्थानीय कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा जिससे वे अपनी प्रतिभा का बड़े पैमाने प्रदर्शन कर सकेंगे । फिल्म के डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी ने फिल्म के बारे प्रकाश डाला डालते हुए समाजिक व पारिवारिक फिल्म बताया,  भोजपुर स्टार पवन सिंह ने कहा कि फिल्मों को समाज का आईना कहा जाता है "मेरा भारत महान फिल्म " बढ़ते अपराध व सामाजिक बुराईयों पर कुठाराघात कर स्वस्थ समाज के तस्वीर को उभारने में मील का पत्थर साबित होगी।  फिल्म के प्रोड्यूसर सत्यजीत राय ने मुख्य अतिधि जगदीश नारायण राय , प्रभावती पाल,  को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तो विपुल राय ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह, अंजना सिंह, गरिमा परिहार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवत्रम प्रदान कर सम्मानित किया  । कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख व आये हुए अतिथियों के प्रति आभार पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी ने ज्ञापित किया।  कार्यक्रम में मुख्य रुप से विनोद राय प्रधानाचार्य, शिक्षक नेता रमेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह बथुआवर,सच्चिदानन्द  राय मुन्ना, राजेश राय मुन्ना डा . वृजेश यदुवंशी, , सदानन्द राय, पियूष राय, मनोज राय, जय प्रकाश राय, ओम प्रकाश राय, शिव मंदिर राय, मुन्ना राय, अनीश राय, डा.वृजेश सिंह,सुनील यादव मम्मन, अजय राय, यादवेन्द्र मिश्रा, सुरेश अग्रहरि, राजकुमार सिंह आरडी चौधरी आदि उपस्थित रहे।

*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oYjLs7
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534