नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार रेहटी में सोमवार के दिन पीएम किसान समाधान दिवस समारोह का आयोजन कैम्प लगाकर किया गया जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे जिन किसानों का सम्मान निधि का पैसा नहीं उनके खाते में नही आया था उनके समस्याओं का समाधान इस कैम्प मे किया गया। कृषि गोदाम प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक पच्चासो किसानों की समस्याओं का समाधान हो चुका है क्षेत्र के किसानो के लगातार आने का सिलसिला जारी है और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कैम्प 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक इसी स्थान पर लगातार चलेगा ।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि इस कैंप में आधार कार्ड नम्बर बैंक खाता संख्या इत्यादि का संशोधन किया जा रहा है इस कैंम्प में कृषि विभाग के केशव यादव ए डी ओ ए जी शिवशंकर सिंह एडीओ पी पी अजय कुमार सिंह टी ए सोमारू प्रजापति टीए नागेंद्र प्रवीण अशोक यादव बी टी एम धृष्टद्युम्न सिंह एटीएम विजय सिंह अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर किसानों में मुख्य रूप से भैयालाल विनोद कुमार संतोष मिश्र संजीव कुमार कन्नोजिया अशोक चंद्रबली महेंद्र यादव प्रेम शंकर विद्या देवी उमाशंकर सोमनाथ के अलावा सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे ।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YEYN5P
Tags
recent