नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नूरु द्दीन खान गल्र्स पीजी कॉलेज अफलेपुर मल्हनी में बुधवार को महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान द्वारा किया गया। यह मैच नूरु द्दीन खां गल्र्स पीजी कॉलेज और टीडी पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। सेमी फाइनल मैच मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज और दूधनाथ पीजी कॉलेज मडि़याओं के बीच खेला गया जिसमें दूधनाथ पीजी कॉलेज ने 25-22 के अन्तर से जीत हासिल किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नूरु द्दीन गल्र्स पीजी कॉलेज और टीडी पीजी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें नूरु द्दीन कॉलेज 25-18 से विजई रही। फाइनल मैच नूरु द्दीन खां पीजी कॉलेज और दूधनाथ पीजी कॉलेज बीच खेला गया जिसमें नूरु द्दीन पीजी कॉलेज ने 30-11 से दूधनाथ पीजी कॉलेज को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पर्यवेक्षक व चयनकर्ता अखिलेश कुमार और आयोजन सचिव चंद्रभान यादव के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर साबिर खान, डॉ सुशील कुमार, सिकंदर, विनोद सिंह, जय सिंह, मोनिका सिंह, प्रियंका , अर्चना आदि मौजूद रहीं। कमेंट्री जमशेद और संजय शुक्ला के द्वारा की गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lLvZF5
Tags
recent