Jaunpur : ​संदिग्ध परिस्थितियों में रिहायशी मड़हे में लगी आग

बाहर भागकर दम्पत्ति ने बचायी जान
नगदी सहित हजारों का सामान स्वाहा
धर्मापुर, जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बीती देर रात में लगभग 11:30 बजे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। रिहायशी मड़हे में सो रहे दंपति ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के साहब लाल निषाद एवं उनकी पत्नी अपने रिहायशी मड़हे में रहते हैं। बीती देर रात में साहब लाल निषाद व उनकी पत्नी खाना खाकर मड़हे में सो रहे थे तभी रात के करीब 11:30 बजे मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि किसी तरह दम्पत्ति बाहर भागकर अपनी जान बचाये।
मड़हे में रखा 1 कुंतल गेंहू की बोरी, 70 किलो चावल की बोरी, 50 किलो दाल, 4 बोतल रिफाइन तेल, दो तख्ते, एक चारपाई, 2 लकड़ी का संदूक तथा रुमाल में बांधकर रखा 1500 रुपये जलकर खाक हो गया। आग की लपट पास के सावित्री देवी के भी रिहायशी मड़हे को चपेट में ले लिया। सावित्री देवी का बिस्तर, कपड़े, 1 स्टोव चूल्हा जल कर खाक हो गए। रात में ही घटना की सूचना ग्राम प्रधान अशोक नागर ने डायल 112 पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर दी जाती है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534