Jaunpur : ​त्रिलोचन महादेव मंदिर पर उमड़ा जनसैलाब

जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देवाधिदेव भगवान शंकर की नगरी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शिव भक्तों का भोर से आने का तांता लगा रहा। शिवभक्तों के हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों से सारा मंदिर गुंजायमान रहा। शिवभक्तों ने सुबह से लाइनों में लगकर भगवान शंकर का पूजन अर्चन किया। शिव भक्त धूपबत्ती, बेलपत्र, गन्ना, अक्षत, रोली, दूध लेकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन किया। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेटिंग तथा मेले की निगरानी के लिए सीसी कैमरे की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में स्थित तालाब में नौका की व्यवस्था के साथ-साथ पीएसी तथा कई थानों की फोर्स के अलावा पुरुष तथा महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई थी। मेले की सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक स्थानीय थाने पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर घनानंद त्रिपाठी के साथ मेले में बराबर चक्रमण करते रहे तथा अपने मातहतों को निर्देश देते रहे। एसपी सिटी ने भी मेले का जायजा लिया। इसके अलावा ग्रामीण शिवालयों एवं मंदिरों पर भी भारी संख्या में महिला तथा पुरुष शिवभक्तों ने पूजा अर्चन किया। पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मेला सकुशल संपन्न हो गया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534