विरेन्द्र यादव @ सरायख्वाजा, जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के 65वें प्रांत अधिवेशन की औपचारिक शुरुआत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में भूमि पूजन के साथ होगी। वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ संपन्न होने वाला यह भूमि पूजन कार्यक्रम 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय भव्य प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ करेगा जिसमें पूरे काशी प्रांत से 1000 से अधिक विद्यार्थी, कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद् सहभागिता करेंगे।
भूमि पूजन के पश्चात अभाविप काशी प्रांत का यह चार दिवसीय प्रांत अधिवेशन 28, 29, 30 एवं 31 दिसंबर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विविध सत्रों के माध्यम से संपन्न होगा। अधिवेशन में काशी प्रांत के सभी जिलों से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रांत अधिवेशन के अंतर्गत उद्घाटन सत्र, वैचारिक एवं शैक्षणिक सत्र, संगठनात्मक समीक्षा बैठकें, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समापन सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका, शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान चुनौतियाँ, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, छात्र हित एवं सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा, समाज और राष्ट्र से जुड़े विषयों पर अनुभवी शिक्षाविदों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं संगठन के दायित्ववान पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही प्रांत के आगामी कार्ययोजनाओं एवं संगठनात्मक विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news