बरसठी : तालाब भीटा पर अवैध कब्जा करने पर 13 लोगों पर मुकदमा

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मनौरा गांव के लेखपाल धीरज ने शनिवार को तालाब और भीटा के जमीन को कब्जा करने पर गांव के 13 लोगों के खिलाफ लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए सभी लोग फरार हो गये हैं और गांव के लोगों द्वारा और कब्जा करने पर खलबली मची हुई है।
बरसठी थाना क्षेत्र के मनौरा गांव में काफी समय से तालाब और भीटा खाते की जमीन 894, 891 में गांव के लोगों ने जबरदस्ती कब्जा किया हुआ था। लेखपाल के कहने पर भी तालाब और भीटा खाते की जमीन खाली नहीं कर रहे थे। शनिवार को हल्का लेखपाल धीरज ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए ओमप्रकाश, रमेश, कल्लू, लल्लू, भगवान, रामकैलाश, लालचन्द, सज्जन, बैजनाथ, अमरनाथ, हीरालाल, मेवालाल, जियालाल के बरसठी थाने में 3/5 लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया है। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से गांव में और अवैध कब्जाधारियों में हडकंप मचा हुआ है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534