Adsense

शाहगंज : डॉ. तारिक शेख के नेतृत्व में एकत्र किया गया 14 हजार रूपये, भेजा जाएगा केरल

शाहगंज, जौनपुर। नगर की दो मस्जिदों में केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं की गई और साथ में जनसहयोग से चंदा भी इकट्ठा किया गया। सबसे पहले नगर में स्थित आज़मगढ़ रोड पर नूर मस्जिद में इमाम मौलाना मोहम्मद राफे साहब ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की और नमाज़ियों से माली इमदाद की। साथ ही अपील किया कि वहां पर मौजूद रहे। डॉ. तारिक़ शैख़ डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम प्रख्यात समाजसेवी, हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक जो कि खुद चंदे का डिब्बा लेकर मस्जिद के गेट पर खड़े रहे और लीगों से मदद की गुहार लगाते रहे डॉ तारिक़ शेख ने बताया कि लोगों ने खूब बढ़—चढ़कर इस नेक काम में हिस्सा लिया। काफी खुशी मन से लोगों ने दिल खोलकर मदद की। फिर उसके बाद अंजुमन मस्जिद घासमंडी रोड पर नमाज़ के बाद चंदा इकट्ठा किया गया यहां पर भी लोगों ने मदद की। डॉ तारिक़ शेख ने सभी का शुक्रिया अदा किया और इमाम साहब ने लोगों को दुआएं दी। अंत में डॉ तारिक़ शेख ने तमाम समाजसेवी संस्थाओं से आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद पहुंचाने की अपील की। कुल एकत्रित धनराशि 14,953 रुपया है इसको मुख्यमंत्री राहत कोष केरल भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments