जौनपुर। श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति के बैनर तले 21 अगस्त दिन मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो सायं 5 बजे नवदुर्गा शिव मन्दिर नखास से निकलकर नगर के ओलंदगंज, चहारसू, सब्जी मण्डी, शिया कालेज, किला रोड, सद्भावना पुल होते हुये चौरा माता मन्दिर ओलंदगंज पहुंचकर समाप्त होगी। बुढ़वा मंगल के दिन निकलने वाली यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुये समिति के संस्थापक संदीप मोदनवाल ने बताया कि सुरक्षा, सफाई, यातायात सहित अन्य सम्बन्धित व्यवस्था को लेकर नगर मजिस्टे्रट से मिलकर ज्ञापन सौंप दिया गया है। समिति के अध्यक्ष अनिल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, बाजा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पालकी, रथ सहित आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। महासचिव रूपेश वर्मा ने समस्त स्वयंसेवी संगठनों सहित नगरवासियों से अपील किया कि इस अवसर पर तन, मन एवं धन से सहयोग करके कार्यक्रम को सफल बनायें। प्रतिनिधिमण्डल में संदीप मोदनवाल, अनिल प्रकाश वर्मा, सुशील वर्मा एडवोकेट, दीपक कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, रुपेश वर्मा, सरदार बिट्टू सिंह, अखिलेश सोनी, दीपक वर्मा, पवन मोदनवाल, प्रेमचन्द्र मोदनवाल, विजय कुमार, बृजेश प्रजापति सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Tags
Jaunpur