Adsense

जौनपुर सिटी : उद्योग व्यापार मण्डल का आह्वान, 9 को दिल्ली चलो

जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में गल्ला मण्डी कैम्प कार्यालय पर हुई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा के आह्वान पर 9 अगस्त को 37वां व्यापारी दिवस नई दिल्ली में आयोजित है जिसमें पूरे देश के व्यापारी उपस्थित रहे व व्यापारियों की समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा होगी। जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि आज समय आ गया है व्यापारियों को पुन: एकजुट रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। इसलिए जनपद के सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी बाजारों की समस्याओं को क्रमबद्ध करके नई दिल्ली चले व वहां पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों से चर्चा करें।
प्रदेशमंत्री सोमेश्वर केशरवानी ने बताया कि नई दिल्ली में हजारों की संख्या में पूरे भारत से व्यापारी जुटेंगे सभी व्यापरियों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था व्यापार मण्डल की तरफ से की गयी है। जिस व्यापारी को नई दिल्ली जाना हो वो जिलामंत्री रवि मिंगलानी एवं नगर महामंत्री राधेरमण जायसवाल से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला महामंत्री रवि मिंगलानी व जिला युवा अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने संयुक्त रुप से जौनपुर जनपद के सभी पदाधिकारियों, व्यापारियों से 9 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में नई दिल्ली कास्टीट¬ूशन क्लब, एनेक्सी हाल, रफी मार्ग चलने का आह्वाहन किया। जिला संरक्षक राजदेव यादव ने नई दिल्ली में 37वां व्यापारी दिवसको ऐतिहासिक बनाने में अपना सम्पूर्ण सहयोग करने के लिए कहा। बैठक का संचालन नगर महामंत्री राधेरमण जायसवाल ने किया। बैठक में पारसनाथ साहू, अरशद कुरैशी, शशांक सिंह रानू, संजय जाडवानी, संजय यादव, रामकुमार साहू, नीरज शाह, इन्द्रजीत मौर्य (रिक्कू), हफीज शाह, राजू कपूर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments