जफराबाद : स्वास्थ्य विभाग ने लगाया सुपोषण मेला

इजहार हुसैन
जौनपुर। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कस्बे से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जफराबाद पर सुपोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय ने कहा कि आज हम कुपोषण से सुपोषण की तरफ अग्रसर कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में हर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर माह के प्रथम बुधवार को इसी तरह से एएनएम केंद्र पर आयी हुई महिलाओं को सुपोषण के प्रति जागरुक करने का कार्यक्रम आयोजित होता रहेगा। जफराबाद के कुल आठ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण से ग्रसित बच्चों की संख्या पर उन्होंने बताया कि अमूमन 60 से 70 की संख्या में बच्चे कुपोषित थे जो कि अब सुपोषण की तरफ अग्रसर हो रहे है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशाओं से बच्चों को वजन करने से संबंधित तरीके के बारे में पूछा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी गोविंद दयाल, सीडीपीओ सिरकोनी मनोज कुमार, चिकित्सा प्रभारी धर्मापुर डॉ. दिलीप गिरि, जफराबाद प्रभारी डॉ. रवि यादव, जमील अहमद, धीरज कुमार, चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाकांत गिरि, चंद्रशेखर सरोज सभासद सहित सभी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशाएं व एएनएम उपस्थित रहीं।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534