Adsense

वाह सांसद जी! आखिर जौनपुर में बनवा ही दिया इंटरनेशनल शौचालय!!


जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भले ही आज तक अंतर्राष्ट्रीय सुलभ शौचालय न बना हो लेकिन उनके ससंदीय क्षेत्र से सटे जनपद जौनपुर के मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के सांसद ने अपने क्षेत्र में इंटरनेशनल सुलभ शौचालय का निर्माण कराके उसका उद्घाटन भी कर दिया है। सांसद जी ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से लोगो तक पहुंचाने का काम किया है। ट्विटर पर पोस्ट किये जाने के बाद एक बार फिर सासंद जी चर्चाओं में आ गए है।

मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद आये दिन अपने फेसबुक पोस्ट और ट्विटर पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते है। एक बार फिर सांसद जी की पोस्ट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। दरअसल सांसद जी ने इस बार अपने लोकसभा क्षेत्र में सुलभ  इंटरनेशनल शौचालय का निर्माण करवाने की जानकारी पोस्ट की है। सांसद जी ने पाने ट्विटर पर लिखा है कि सभी तरह के आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त सुलभ इंटरनेशनल शौचालय का शुभारम्भ मडियाहूं विधानसभा के रामपुर बाजार में किया। इस शौचालय का निर्माण सासंद विकास निधि से किया गया है और इसका रख—रखाव शौचालय सुलभ द्वारा अगले 15 वर्षों तक पूर्णतया मुफ्त किया जायेगा जबकि सासंद जी द्वारा किये गए सुलभ इंटर नेशनल शौचालय के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा है सार्वजनिक सुलभ शौचालय काम्प्लेक्स जिसके निर्माण एवं व्यवस्था का कार्य सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन ने किया है और सासंद जी ने अपने ट्विटर पर सुलभ इंटर नेशनल शौचालय के निर्माण करने की जानकारी पोस्ट कर दी है। सांसद जी की इस पोस्ट को देखकर जहां कई लोग सोचने लग रहे है कि आखिर जिस जौनपुर में अभी तक इतने ऐतिहासिक स्थल होने के बाद भी पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिला उसी जौनपुर में सुलभ इंटरनेशनल शौचालय का निर्माण चौंकाने वाला है तो वहीं जानकार लोग सांसद जी के इस पोस्ट से एक बार फिर उनका कौतुहल का विषय बना हुआ है।


Post a Comment

0 Comments