Adsense

मड़ियाहूं : कालाबाजारी के लिए जा रही गेहूं की बोरी पकड़ायी

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मैनपुर गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार रात 8 के आस-पास  कालाबाजारी के लिए ले जा रहे सरकारी गेहूं के साढ़े पाँच बोरी को रंगे हाथ पकड़ा जो गोदाम से एक किलोमीटर दूर दूसरे के घर में छिपाकर रखे जा रहे थे और तत्काल 100 नंबर पुलिस को सूचना दिया पर 100 नंबर पर पुलिस गवाही करने में असमर्थता जता दी। तब ग्रामीण श्रीनाथ यादव ने रात 10:00 बजे कोतवाली में आकर लिखित तहरीर दिया। 
बताते हैं कि ओम नारायण दुबे पुत्र कमला शंकर किराना का दुकान गांव में चलाता है यह रात 8:00 बजे सरकारी गोदाम से एक किलोमीटर दूर दिनेश यादव के घर में साढ़े पाँच बोरी गेहूं रख दिया था जो सुबह अपनी दुकान पर ले जाता पर ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पर तत्काल सूचना सौ नम्बर पर दिया और मौके पर पुलिस पहुंची और कहा कि मैं गवाही नहीं कर सकता इसलिए आप लोग थाने को सूचना दें। तब ग्रामीण श्रीनाथ यादव ने 10:00 बजे रात थाने में आकर लिखित तहरीर पुलिस को दिया और दूरभाष से एसडीएम को भी बताया। उन्होंने कहा कि रात भर आप लोग गेहूं की रखवाली करिये। सुबह अधिकारी मौके पर जाएंगे एसडीएम के निर्देश पर दोपहर गांव में आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह पहुंचे और अनाज को गांव के प्रधान सच्चे दूबे के सुपुर्दगी में दे दिया और कहा कि इसकी जांच की जाएगी, कैसे गोदाम से गेहूं घर पहुंचा है तब कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा।


Post a Comment

0 Comments