Adsense

सुइथाकलां : शार्ट-सर्किट से दो घंटे तक ठप रहा आवागमन

सुइथाकलां, जौनपुर। सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में बिजली के ट्रांसफार्मर में हुई शार्ट-सर्किट चलते अफरा-तफरी मच जाने से भारी जाम लग गया। जहां लोग रक्षाबंधन के त्योहार पर खरीददारी कर रहे थे। घटना रविवार दोपहर की है। इस दौरान चौकी पर तैनात पुलिस लाचार बनी रही जबकि बाजारवासियों के सहयोग से दो घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला।
दोपहर 11 बजे बाजार में सुल्तानपुर रोड पर साधन सहकारी समिति के सामने स्थापित बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट हुई। इसके बाद चौराहे की तरफ गए बिजली के तारों से चिंगारी गिरने लगी। घटना से उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लगातार 15 मिनट तक तारों में विस्फोट होने से लोग चौराहे पर जमा हो गए। त्योहार का दिन व भारी भीड़ होने से शाहगंज, अखंडनगर तथा खुटहन मार्ग भी जाम हो गया और देखते ही देखते सभी मार्गों पर वाहनों की कतारें लग गईं। इस दौरान जाम में फंसे राहगीर तीखी धूप के चलते पसीने से तर-बतर हो गये।


Post a Comment

0 Comments