जौनपुर सिटी : हमें भारतीय पहलवानों पर गर्व है : लालजी यादव

जौनपुर। भारतीय सेना के अवकाशप्राप्त जवान एवं राष्ट्रीय पहलवान लालजी यादव ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ सहित समस्त भारतीयों को ह्मदय से बधाई देता हूं। भारतीय पहलवानों ने हमेशा की तरह एक बार फिर विदेशी धरती पर अपना परचम लहरा दिया है। उन्होंने बताया कि ईरान के कराज में गत दिवस आयोजित प्रथम अंडर 15 एशियन रेसलिंग चौम्पियनशिप 2018 में भारतीय कुश्ती फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन की टीम ने पूरे चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। श्री यादव ने बताया कि फ्री स्टाइल में भारतीय टीम ने एक गोल्ड सहित आठ पदक और एवं ग्रीको में टीम ने तीन सिल्वर सहित सात पदक हासिल किया है। उन्होंने भारतीय पहलवानों को एक बार फिर बधाई देते हुये कहा कि इस भारी सफलता से नवोदित पहलवानों में एक नयी ऊर्जा का संचार अवश्य होगा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534