जौनपुर। शिवभक्तों का एक विशाल जत्था क्षेत्र भ्रमण करते हुये गोमती नदी से जल लेकर विशेषरपुर में स्थित महादेव मन्दिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस दौरान पुरूषों के साथ महिलाओं व बच्चों ने भी काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पहले बोल बम कांवरिया संघ के नेतृत्व में सैकड़ों शिवभक्त शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में एकत्रित हुये। यहां से चल कांवरिया शिव के धाम स्लोगन के साथ सभी शिवभक्त शोभायात्रा के रूप में निकले। शोभायात्रा में जहां श्रीकृष्ण सहित तमाम झांकियां रहीं, वहीं शिवलिंग लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। इसी के साथ एक अखाड़े के खिलाड़ियों द्वारा तमाम तरह के करतब दिखाये जा रहे थे। भक्ति गीत की धुन पर नाचते-गाते शिवभक्त आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित सूरज घाट पहुंचे। यहां सभी शिवभक्त जल लेकर विशेषरपुर स्थित महादेव मन्दिर पहुंचे जहां सभी ने हर-हर महादेव की गूंज के साथ जलाभिषेक किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बिन्द, मंजे, शेरू, शिव, भानु सहित तमाम महिला, पुरूष, बच्चे आदि मौजूद रहे।
0 Comments