पूर्वांचल विश्वविद्यालय : कुलपति को स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने किया सम्मानित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2018 के समस्त परीक्षा परिणाम प्रदेश में सबसे पहले घोषित करने पर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक  एसोसिएशन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव को सम्मानित किया गया। इसके लिए सोमवार को स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण करने वाला ईश्वर होता है। उन्होंने कहा कि अच्छी सोच के साथ विश्वविद्यालय चलाने में सभी के योगदान की अपेक्षा है। गुणवत्तायुक्त शिक्षा की वकालत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस दिशा में अपने महाविद्यालयों की मदद करने के लिए हर स्तर पर तैयार है। आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर एवं जौनपुर जनपद के स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंध एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजीव प्रकाश सिंह, डॉ. समर बहादुर सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रो. मानस पांडेय ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता डॉ. मातबर मिश्र एवं संचालन कवि गांगेय ने किया। उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. केके तिवारी, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, डॉ. वीरेंद्र विक्रम यादव, डॉ. राकेश यादव, डॉ. केएस तोमर एवं अमलदार यादव मंचासीन रहे। इस अवसर पर राजबहादुर यादव, रवींद्र सिंह, दिनेश तिवारी, चंद्रेश सिंह, सूर्यभान यादव, अशोक कुमार सिंह, संदीप सिंह, शिवसागर तिवारी, कमलेश यादव, राष्ट्रकुंवर सिंह, अजय त्रिपाठी एवं कमलेश यादव सहित कालेजों के समस्त प्रबंधक उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534