Adsense

जौनपुर सिटी : 'सरकार से मदद मिले तो ओलम्पिक में तलवारबाजी में दिलाएंगे मेडल"

  • ख्यातिलब्ध प्रशिक्षक लालजी निषाद को किया गया सम्मानित

जौनपुर। तलवारबाजी के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम खिलाड़ी देने वाले ख्यातिलब्ध प्रशिक्षक लालजी निषाद को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदेशस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी राजेश साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को तेजस परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री साहू ने कहा कि जौनपुर जैसे छोटे शहर में रहते हुए श्री निषाद ने तलवारबाजी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम खिलाड़ी तैयार किया है जिन्होंने देश को सैकड़ों मेडल दिलाया है। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने यह सब खुद अपने सीमित संसाधन से किया है। खेल को लेकर उनकी राष्ट्र के प्रति की जा रही सेवा सराहनीय है। इनसे हम सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है। अपने सम्मान से अभिभूत श्री निषाद ने कहा कि उनका सपना अपने खिलाडि़यों को ओलम्पिक में मेडल दिलाने का है। अगर सरकार से थोड़ी मदद मिले तो वह इसे अवश्य साकार कर सकते हैं। अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए श्री निषाद ने बताया कि कच्चे बर्फ की छोटी सी दुकान चलाकर उसकी सीमित आमदनी से वह परिवार का पेट पालने के अलावा खिलाडि़यों को मेडल के लिए तैयार करते हैं। संसाधन न होने के कारण वह बांस के फल्टे को तलवार के रूप में इस्तेमाल कर बच्चों को तलवारबाजी सिखाते हैं। उन्होंने बड़े आत्मविश्वास से बताया कि वह अब तक सैकड़ों मेडल राष्ट्र को दिला चुके हैं। अभी हाल में सम्पन्न नेशनल सर्किल तलवारबाजी प्रतियोगिता में मेरे द्वारा प्रशिक्षित यूपी टीम के 9 खिलाडि़यों ने 5 स्वर्ण पदक सहित 15 पदक हासिल किया है। इस मौके पर शिक्षाविद् डॉ. ब्राजेश कुमार यदुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल, देहदानकर्ता दीपक चिटकारिया, समाजसेवी विमल गुप्ता, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, पत्रकार अजय पांडेय, समाजसेवी अशोक जायसवाल, अंकित कुमार जायसवाल, शुभांशू जायसवाल, योगेश जायसवाल, तलवारबाज योगेश निषाद, राहुल आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments