जौनपुर सिटी : बच्चों को मदरसे में जरुर पढ़ाएं अभिभावक : मौलाना शाने आलम

जौनपुर। मदरसा इमाम जमाना अ.स. बलुआघाट में महफिल के बाद बच्चों का रिजल्ट वितरित किया गया। सानिया जहरा, आमना जैदी ने शिक्षा के बारे में औरतों को जागरुक करवाया। मदरसे की प्रिंसिपल शाहिदा बेगम ने बच्चों को उनकी मार्कशीट दी और हर कक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्रा को धर्मगुरु मौलाना शाने आलम रन्नवी ने पुरस्कृत किया। मौलाना ने कहा कि हमको चाहिए कि अपने बच्चों को मदरसे में पढ़ने के लिए जरुर भेजें ताकि बच्चों का अभाव सभाव और अच्छा हो सके। बच्चे माता-पिता का आदर सीखे, इसलिए की पढ़ाई जीवन में बहुत ही जरुरी है। मदरसे में आपत जहरा, सानिया जहरा, इकरा फात्मा, सबिका बानो ने अच्छा अंक प्राप्त किया। मदरसे की प्रिंसिपल शाहिदा बेगम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन आपत जहरा ने किया।

  

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post