Adsense

सुइथाकला : गायब शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित, होगी वेतन की रिकवरी

जौनपुर। सुइथाकला विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सुकर्ण कला में पिछले चार सालों से स्कूल ना जाने वाले घुमंतू शिक्षक इंद्र बहादुर सिंह को बीएसए डॉ. राजेंद्र सिंह ने शनिवार की शाम को निलंबित कर दिया। इस शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए नगर शिक्षा अधिकारी जयकुमार यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया  है। इस संबंध में बीएसए डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी उक्त विकासखंड में पहुंचकर पिछले 4 साल से स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षक और उसके स्थान पर पढ़ाने वाले फर्जी शिक्षक बसंतलाल के मामले में गहराई से छानबीन कर रिपोर्ट देंगे। एक सप्ताह में रिपोर्ट आते ही अगर उक्त शिक्षक के स्कूल न आने के दौरान का चार साल तक स्कूल से गायब रहने के समय में वेतन की रिकवरी भी होगी। डीएम ने इस पूरे मामले में सुईथाकला विकासखंड में तैनात रहे पूर्व के खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्रा के भी कार्यों की जांच इसमें शामिल किया है। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि उक्त कार्यों की जांच इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर वक्त शिक्षक स्कूल नहीं जाता था तो उन्होंने रिपोर्ट क्यों नहीं दी। सनद रहे कि उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी शनिवार को सुइथाकला विकासखंड में जांच के दौरान उक्त विद्यालय पर पहुंचे थे जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक इलाहाबाद में रहकर कारोबार करते हैं और यहां स्कूल नहीं आते।


Post a Comment

0 Comments