Adsense

खुटहन : ट्रांसफार्मर जलने से सप्ताह भर से जलापूर्ति बाधित

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के डिहियां गांव में बनी पानी की टंकी पर लगा ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व जल जाने से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद चल रही है। पानी के अभाव में ग्रामीणों को तमाम फजीहतें झेलनी पड़ रही है। आरोप हैं कि बार-बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से बिजली विभाग को अवगत कराने के बावजूद अभी तक उक्त ट्रांसफर्मर को बदला नहीं जा सका। वहीं विद्युत विभाग बरसात की वजह से नये ट्रांसफार्मर न बन पाने की दुहाई देकर अपना पिण्ड छुड़ा रहा है।
ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अचानक ट्रांसफार्मर धू-धूकर जल गया। इसको लेकर कई बार जेई और एसडीओ शाहगंज से शिकायत की गई लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जेई पुनीत सिंह ने बताया कि उन्होंने भी कई बार उच्चाधिकारियों से इस बिषय में बात किया लेकिन ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उधर ग्रामीण तीन दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर न लगाये जाने पर उपकेंद्र का घेराव करने की चेतावनी दे रहे है। गांव के प्रदीप सिंह, मुन्नू सिंह, विपिन सिंह, कल्लू सिंह, बेचन सिंह, बबलू पाण्डेय, महेंदर सिंह, पप्पू पाण्डेय आदि ने आक्रोश जाहिर किया है।


Post a Comment

0 Comments