Adsense

महराजगंज : फीस जमा करने गये अभिवावक, प्रिंसिपल में हुई झड़प, मारपीट

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के इलाहाबाद-शाहगंज मार्ग सवंसा में स्थित एक निजी विद्यालय में बच्चे की फीस को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल व फीस जमा करने आये अभिवावक में झड़प हो गई। प्रिंसिपल व प्रबंधक के भाई ने अभिवावक से मारपीट करना शुरु कर दिया। जिसमें अभिवावक के सर में चोटें आयी। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
एबीएस इंटरनेशनल स्कूल सवंसा में मंगलवार को कमल सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी कड़ेपुर थाना बदलापुर अपने बच्चे पीयूष सिंह (एलकेजी) व भतीजे सिद्धार्थ सिंह (यूकेजी) के छात्रों का फीस जमा करने आये। फीस जमा करते समय प्रिंसपल सतीश सिंह द्वारा लेट पेमेंट शुल्क जोड़कर मांगने पर अभिवावक कमल सिंह ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व बच्चों को फीस के लिए बाहर निकाल दिया गया था तो किस बात का लेट पेंमेंट दे। इसी बात को बहस होने लगी मामला बढ़ता गया और प्रिंसपल और अभिवावक में गाली-गलौज व मारपीट शुरु हो गयी जिससे अभिभावक कमल सिंह के सर में चोट से वह लहूलुहान हो गया। इस मौके पर अभिवावकों की भीड़ जमा होने लगी। प्रिंसिपल के इस रवैये पर अभिवावकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी विद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंचे अभिभावक नीरज सिंह, पंकज सिंह, संजय सिंह, पवन गुप्ता, राम सिंह व दर्जनों लोगों ने विद्यालय प्रशासन, प्रिंसिपल पर विरोध जताया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मामले को शांत कराया।

Post a Comment

0 Comments