मारपीट में आयी चोट की वजह से हुई मौत का आरोप
खुटहन, जौनपुर। अहिर खेतार लवायन गांव में वर्षो से अपने मायके मे रह रही एक विवाहिता की बुधवार की रात अबूझ हालत में मौत हो गई। उसके पिता ने तीन माह पूर्व भूमि विवाद में पड़ोसी से हुई मारपीट मे पिटाई से हुई मौत का आरोप लगाते हुए शव लाकर थाने के सामने सड़क पर रख जाम लगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस की तत्परता से बिफल कर दिया गया। मृतका के परिजनों का आरोप हैं कि मारपीट में लगी चोट से ही उसकी मौत हुई है। पुलिस घटना की हकीकत जानने के लिए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी अमरदेव यादव और उनके पड़ोसी विजय यादव के बीच वर्षो से भूमि विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर गत 24 मई को दोनों पक्ष आमने सामने हो गये। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे। मारपीट में अमरदेव की पुत्री साधना (26) की आंख में चोट आयी थी। उसकी बुधवार की रात हुई मौत से आक्रोशित परिजन मौत का कारण मारपीट में आयी चोटें बताकर थाने के सामने सड़क पर शव रख जाम लगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने बिफल कर दिया। थानाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बरवार की मानें तो मारपीट के बाद महिला की चोट का जो मेडिकल मुआयना कराया गया था, उसमें उसकी आंख चोटहिल दिखाई गई है जो सामान्य चोट की कोटि में है। आरोप की हकीकत के लिए पुलिस ने महिला का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे पक्ष का आरोप हैं कि महिला कैंसर रोग से पीड़ित चल रही थी। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। हम लोगों को फर्जी तरीके से फंसाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
Tags
Jaunpur