Adsense

मछलीशहर : आस्था पर भारी पड़ा मौत का तांडव


  • पल भर में ही मौत के गाल में समा गई पाँच जिंदगियां
  • सड़क के किनारे बिगड़ी हालत में खड़ी ट्रेलर बना मौत का कारण

अखिलेश श्रीवास्तव
जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र में शुक्रवार की रात मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि जिसे सुनकर हर किसी का रुह कांप उठा और चारों तरफ चीख पुकार के साथ-साथ करुण रुंदन की आवाज आने लगी। मौत के तांडव की सूचना ज्यों ही परिजनों को मिली तो लोगों के होश उड़ गए और जो जहां थे वहीं से घटनास्थल की तरफ निकल पड़े। शुक्रवार की शाम घर से भोजन करने के बाद मां की दर्शन करने की आस लिए घर से निकले श्रद्वालुओं को कहा पता था कि रास्ते में मौत उनकी इंतजार कर रही है और श्रद्धालुओं इससे भी बेखर थे कि जिस मार्ग पर चल रहे है वो मार्ग मातारानी के दरबार में जाने के बजाय सीधा भगवान के पास या अस्पताल जाने वाला मार्ग है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार की रात मछलीशहर में देखने को मिला जहां पर वाराणसी से मातारानी के दर्शन एवं पूजन के लिए निकले श्रद्धालुओं की राह देख रहा ट्रेलर पल भर में ही अपने आगोश में लेते हुए असमय ही पाँच लोगों की जिंदगी समाप्त कर सात श्रद्धालुओं को धाम के बजाय अस्पताल की राह पकड़ा दिया। जहां पर श्रद्धालु अपनी जीवन एवं मौत के बीच संघर्ष करने को मजबूर है। श्रद्धालुओं को कहां पता था कि जिस बोलेरो में मातारानी की मधुर गीत गाया जा रहा है उसी गाड़ी से चीख पुकार एवं करुण रुंदन की आवाज निकलने वाली है। घर से श्रद्वालु बस एवं दो बोलेरो से सवार होकर माता रानी के दर्शन के लिए कड़े धाम जाते समय मछलीशहर पहुंचने पर बस एवं एक बोलेरो आगे निकल गई। इसी बीच पीछे आ रही बोलेरो सड़क के किनारी बिगड़ी हालत में खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। दोनों के बीच इतना जबरदस्त टक्कर था कि जयप्रकाश, उनकी पत्नी सरिता देवी, मनोज कुमार एवं सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शर्मिला की अस्पताल में मौत हो गई। ट्रेलर एंव बोलेरो की टक्कर के बाद चीख पुकार की आवाज आने लगी और घटना की सूचना एक श्रद्धालु द्वारा आगे-आगे जा रहे बस एवं बोलेरो सवार को दी गई। इस दुखद की सूचना पाकर सभी श्रद्धालु रास्ते से लौटते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। इस ह्मदय विदारक घटना की सूचना मृतक एवं घायलों के परिजनों को दी गई। आधी रात के बाद अपने घरों में सो रहे लोगों की मोबाइल की घंटी जब बजी तो लोग दहल गए और मौत के तांडव की खबर पाकर सभी के पैरों के तले की जमीन ही खिसक गयी। आनन-फानन में लोग घटनास्थल की तरफ एक दूसरे की सूचना देते हुए भागने लगे। घटना स्थल पर पहुंचे परिजन अपना माथा पकड़कर रोते बिलखते रहे और एक ही आवाज निकल रही थी भगवान यह क्या कर दिया? इतना बड़ा गम का पहाड़ क्यों गिरा दिया? घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।


Post a Comment

0 Comments