जौनपुर सिटी : दरी उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा : डीएम

जौनपुर। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा लखनऊ में ओडीओपी के उद्घाटन कार्यक्रम के तर्ज पर जनपद में भी ओडीओपी समिट का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में ओडीओपी योजना में चयनित दरी उत्पाद को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत लखनऊ के कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मड़ियाहूं विधानसभा से विधायक डॉ. लीना तिवारी, मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि डॉ. विजय चंद्र पटेल, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्र भान सिंह "इन्दु", आईआईए के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, एवं अखिलेश सिह की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात जिले के उद्यमी विनीत जायसवाल, मेसर्स कास कार्पेट यार्न डायर्स, सिधवन को 1.10 करोड़ का ऋण वितरण पत्र विधायिका द्वारा दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, मुद्रा, स्टैण्डअप, स्टार्टअप एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभार्थियों को भी स्वीकृत पत्र, वितरण पत्र, प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। अनुसूचित जाति, जनजाति सब प्लान में चयनित अभ्यर्थियों को भी अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। अंत में सहायक आयुक्त उद्योग, साहब सरन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समापन की घोषणा की गयी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534