जफराबाद : कर्मचारी के अभाव में कार्य ठप, उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। जफराबाद कस्बे में स्थित डाकघर में कर्मचारी के अभाव में पिछले एक माह से कार्य ठप चल रहा है आय दिन उपभोक्ताओं द्वारा डाकखाने के कार्य के लिए चक्कर लगाया जा रहा है। तमाम उपभोक्ताओं को आज-कल का आश्वासन देकर कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है। बहुत से उपभोक्ता आक्रोशित हो गए तथा शुक्रवार को दोपहर डाकखाने के बाहर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि जफराबाद डाकघर क्षेत्र का मुख्य डाकघर है। उक्त डाकघर से अहमदपुर, जमाईथा, हौज, इमलो पांडेपट्टी, कबूलपुर, महरुपुर तथा बीबीपुर कुल सात डाकघर संबद्ध हैं। उक्त सभी डाकघरों की रजिस्ट्री व अन्य कागजात जफराबाद डाकघर से ऑनलाइन एंट्री के बाद भेजे जाते हैं। जफराबाद डाकघर पर उपभोक्ताओं के साथ-साथ उक्त सभी डाकघरों का कार्यभार है। ऐसे में जफराबाद डाकघर पर कम से कम तीन कर्मचारी नियुक्त होने चाहिए लेकिन पिछले एक माह से यहां पर केवल एक कर्मचारी पोस्ट मास्टर के पद पर संजय सिंह तैनात हैं। अकेले पोस्ट मास्टर कार्य को सुचारु ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। पूछे जाने पर पोस्टमार्टम मास्टर संजय सिंह ने बताया कि सुबह डाकघर खुलते ही क्षेत्र के सात डाकघरों की रजिस्ट्री को ऑनलाइन फीड कर पोस्टमैन तथा पोस्ट मास्टर को सुपुर्द करना पड़ता है। सैकड़ों रजिस्ट्री की ऑनलाइन फीडिंग करने में पूरा दिन बीत जाता है। क्षेत्र के सभी डाकघरों के कर्मचारी आये दिन अपनी रजिस्ट्री, आदि कार्यों के लिए जफराबाद डाकघर में हाजिर हो जाते हैं। स्थिति यह है कि एक साथ दो कार्य को नहीं निपटा जा सकता। कई दिनों से कर्मचारी के अभाव में उपभोक्ताओं को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा था। शुक्रवार को आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डाकघर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पूछे जाने पर पोस्ट मास्टर संजय सिंह ने बताया एक माह पूर्व यहां पर नियुक्त एक कर्मचारी का ट्रांसफर कर दिया गया है। तब से यहां कर्मचारी का अभाव है। ऊपर विभाग को कई बार सूचित किया गया है लेकिन अभी तक कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया। जिसकी वजह से कार्य प्रभावित चल रहा है और उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं का आक्रोश जायज है लेकिन विभाग की उदासीनता की वजह से मैं भी कुछ करने में असमर्थ साबित हो रहा हूं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534