जौनपुर। सिंगरामऊ थाना परिसर में एसपी ग्रामीण संजय राय की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी बकरीद, रक्षाबंधन त्योहार को मद्देनजर देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई। क्षेत्र के लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। थानाध्यक्ष प्रभारी दुर्गेश्वर मिश्रा ने लोगों से अपील किया और कहा कि बकरीद त्योहार सभी लोगों को आपस में भावनाओं का सम्मान करते हुये एक-दूसरे का सहयोग कर शांति के वातावरण में त्यौहार मनायें। सर्वधर्म समभाव ही भारतीय संस्कृति का मूल आधार है और सभी त्योहार आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी, अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर अनुज प्रताप सिंह, चंद्रजीत मौर्य, महेश शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक, अनिल कुमार तिवारी, लेखपाल इरफान अहमद, अनुराग सिंह, जनार्दन मिश्र, बरार अंसारी, हासिम शेख, बदरे जमाल, अरशद अली, मोहम्मद इकबाल, नसीर अहमद, अनवर अली, मुमताज अहमद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur