मुंगराबादशाहपुर : बसपा युवा नेता ने भ्रष्टाचार को लेकर डीएम को दिया प्रार्थना पत्र

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर में स्थित हिन्दू इंटर कालेज में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुंगरा के बसपा युवा नेता तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रयाग राम साहू के प्रपोत्र शैलेन्द्र साहू ने तहसील दिवस मछलीशहर में डीएम को शिकायत पत्र देकर जांच कराने की मांग की। मौजूद विधायक सुषमा पटेल ने डीएम से इस प्रकरण को गंभीरता से लेने की बात कही। बसपा नेता ने 13 बिंदुओं की प्रेषित मांग पत्र के माध्यम से कहा कि कालेज में वर्तमान प्रबंधक दयाशंकर पाण्डेय द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
उन्होंने अमान्य सूची तथा अवैधानिक ढंग से मतदाता सूची बिना फाइनल हुए प्रबंध समिति का चुनाव कराना, सोसायटी विवाद का निस्तारण हुए बिना प्रबंध समिति का गठन प्रभावहीन हो जाना, मृतकों का चुनाव में हिस्सा लेना, हिन्दू हाईस्कूल सोसाइटी के आजीवन सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनाना, एडमिशन के नाम पर छात्रों का शोषण करना, विद्यालय फंड का दुरूपयोग करना, अध्यापकों द्वारा फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करना, समर्थकों, प्रस्तावक, प्रत्याशियों, भरे नामांकन पत्र में फर्जी हस्ताक्षर बनाना, छल फरेब कर कालेज की पांच बीघा, पांच विस्सा बेशकीमती जमीन तत्काकालीन प्रबंधक जयराम तिवारी द्वारा अपने नाम कराना आदि मांगों की तरफ डीएम का ध्यान आकृष्ट किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534