Adsense

खेतासराय : आरएसएस स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर में किया पौधरोपण

जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण के तहत तथा मंदिर प्रांगण को शुद्ध वातावरण बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवमंदिर शाखा के सेवकों ने खेतासराय-खुटहन मुख्य के समीप प्रसिद्ध ऋषि तालाब के किनारे स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार की सुबह छायादार व पुष्प सहित अन्य पौधों द्वारा वृक्षारोपण किया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता संजीव गुप्ता ने करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन रक्षक है जो कि हमें नि:शुल्क ऑक्सीजन व ईंधन देते है। पौधरोपण करने से ही हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होती इसके लिए समुचित देखभाल ही सदुपयोगी है। गंभीर बीमारी की हालत में लोग अस्पतालों में काफी धन खर्चा कर देते है जबकि धरा पर मौजूद प्रति प्रदत्त व रोपित पेड़ हमे नि:शुल्क शुद्ध आक्सीजन मुहैया करते है। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहसम्पर्क प्रमुख अवधेश पांडेय ने कहा कि पेड़ों से धरती पर हरियाली के साथ दूषित गैसों के भक्षण करने की अनंत क्षमता होती है। जमी पर बहुतायत संख्या में मौजूद पेड़ समय पर मानसून आने में बहुत ही सहयोगी है। उन्होंने आगे पर्यावरण सरंक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हम स्वंयसेवक संघ के लोग उक्त मंदिर परिसर के खाली जगहों पर लगभग कुल सौ पेड़ लगाये है तथा प्रत्येक मंदिर के प्रांगण में इस प्रकार से पौधरोपण करते रहेंगे और हम लोगों का लक्ष्य हैं कि अधिक से अधिक पौधरोपण हो जिसमें हम लोगों को शुद्ध वातावरण मिले। इस दौरान डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. प्रमोद कुमार व अनिल गुप्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments