खेतासराय : टेंडर न होने से नहीं हो पा रहे नाली, इंटर लॉकिंग के काम

जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय में छह माह धन स्वीकृत हो जाने के बाद टेंडर नहीं हो रहा है। टेंडर न हो पाने से नगर के मुख्य मार्गों के सुंदरीकरण का काम अधर में लटक गया है।
मालूम हो कि नगर पंचायत खेतासराय में जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर पुराना थाना से वर्तमान थाने तक खेतासराय-खुटहन मार्ग पर चौराहे से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक व विद्यापीठ वार्ड में पटरी व नाली का सुंदरीकरण होना है। इसके लिए शासन से 6 माह पूर्व 4 करोड़ रुपया स्वीकृत हो गया था। जिसमें पहली किश्त दो करोड़ 50 लाख की अवमुक्त भी हो चुकी है लेकिन नगर पंचायत द्वारा अभी तक इस कार्य का टेंडर नहीं कराया गया है। टेंडर न होने से इन स्थानों के सुंदरीकरण का काम शुरु नहीं हो पाया है। काम शुरु न होने से नागरिकों को कीचड़युक्त पटरी पर चलना पड़ता है। इस बारे में पूछने पर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर के सुंदरीकरण के लिए चार करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ है। जेई की अनुपलब्धता के कारण टेंडर प्रकिर्या शुरु नहीं हो पाई। शासन से इस धन के खर्च के बारे में रिमाइंडर भी आ चुका है। अधिशासी अधिकारी को टेंडर की प्रक्रिया शुरु करने के लिये कहा गया है।

  
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534