Adsense

नेवढ़िया : उपडाकघर का सर्वर फेल होने से उपभोक्ता को परेशान

जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के नेवढि़या बाजार स्थित उपडाकघर का एक सप्ताह से सर्वर डाउन होने के कारण उपभोक्ताओं को लेन-देन की समस्या को लेकर काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। बरसात के मौसम में उपडाकघर के ग्राहक लेन देन के लिए भीगते हुए शाखा पर पहुंचते है लेकिन उन्हें निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता है। रोजाना उपडाकघर के कर्मचारियों द्वारा एक ही बात कही जाती है कि सर्वर काम नहीं कर रहा है जिसे लेकर ग्राहकों में आक्रोश भी व्याप्त हैं।
ग्राहक प्रभु नारायण सिंह बनेवरा, राम प्रकाश मौर्या करमौवा, राजेश दुबे तिवरान ने बताया कि आवश्यक जरुरतों के लिए लेन-देन करने के लिए इस बरसात में हम लोग भीगकर शाखा पर पहुंचते है और उपडाकघर के कर्मचारी सर्वर न चलने की बात कहकर हमें वापस कर देते है और कहा जाता हैं कि अगले दिन आइये वहीं जब दूसरे दिन आते है तो फिर से वही बात दोहराई जाती है और यह भी नहीं बताया जाता कि कब तक सर्वर की समस्या दूर होगी। ग्राहक मंगला प्रसाद के मुताबिक हमें पैसों की सख्त जरुरत है लेकिन चार दिनों से हमें सर्वर नहीं चलने की बात कहकर वापस लौटा दिया जाता हैं। पैसा न मिलने से काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। इस संदर्भ डाक अधीक्षक गौरीशंकर सिंह ने बताया कि इस समस्या को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments