Adsense

सुजानगंज : लापता युवक का पांचवें दिन मिला शव, हत्या की आशंका

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के चेती गांव निवासी एक लापता युवक का पाँचवें दिन शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आक्रोशित परिजन सड़क पर जाम लगा दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जाम समाप्त कराते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी अखिलेश यादव (28) पुत्र भागीरथी जो इफको फूलपुर के कैंटीन में नियुक्त थे। 01 अगस्त शाम को घर से चाय पीने निकला लेकिन वापस नहीं आया। एक दिन मोबाइल की घंटी बजी लेकिन दूसरे दिन मोबाइल बंद हो गयी। तब परिजनों ने अगले दिन गायब होने की गुमशुदगी सुजानगंज थाने में दर्ज करवाई। रविवार की सुबह कुछ लोग इलाहाबाद-शाहगंज सड़क के किनारे टहल रहे थे तो सड़क के किनारे सई नदी से 50 मीटर पहले लाश दिखाई दी। लाश आधी सड़ चुकी थी। परिजनों ने लाश की पहचान उसके पैंट व मोबाइल से की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। लाश मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अखिलेश अपने पिता का इकलौता पुत्र था वह इफको कम्पनी में कैंटीन डिपार्टमेंट में कार्यरत था। माता प्रेमा देवी, पत्नी रेखा, पुत्र शिवांश, प्रियांश व पुत्री संध्या का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार व गांव के लोगों ने इलाहाबाद-शाहगंज रोड पर जाम लगा दिया। सुजानगंज पुलिस ने परिवार वालों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है।


Post a Comment

0 Comments