मछलीशहर : सुनसान घर को चोरों ने बनाया निशाना

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के पौंहा गांव में शुक्रवार की रात बंद पड़े घर के दरवाजे पर लगा ताला को तोड़ घर में घुसे चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी के मुम्बई रहने के कारण चोरी गये सामान का सही पता नहीं चल सका है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी सत्यप्रकाश तिवारी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। शुक्रवार की रात उनके निर्जन पड़े घर के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गये। घर में रखें सूटकेस व बॉक्स के ताले तोड़कर उसमें रखें सामान खाद्यान्न आदि उठा ले गये। सुबह उनके भाई राजमणि तिवारी उधर से गुजर रहे थे तो उनको घर का ताला टूटा और दरवाजा खुला होने का आभास हुआ। जब वे पास में गए तो उनका शक सही साबित हुआ। उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को दिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, सबइंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले छानबीन में जुटी। सीवान में बक्सा टूटा पड़ा था तथा घर में सामान बिखरा हुआ था। घर पर गृहस्वामी के मौजूद न होने से नुकसान का सही आकलन नहीं किया जा सका है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534