रामपुर : सड़क कटने से आवागमन बाधित

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुए बारिश से गड़ई नदी के तेज बहाव से यादव नगर बाजार से सधिरनगंज को जाने वाली सड़क कई फिट तक कट जाने से आवागमन बाधित हो गया है जिससे राहगीरों को कई किलोमीटर का दूरी तय करनी पड़ रही है।
गौरतलब हो कि उक्त मार्ग गन्धौना गांव से होकर परियत बाजार होकर बंधवा बाजार तक जाता है। पांच दिन पूर्व हुई भारी बारिश से गन्धौना गांव के समीप पुलिया के पास सड़क कई फिट की दूरी में कट गई है जिसके चलते चार पहिया वाहन ही नहीं बाइक सवार व पैदल राहगीर भी उस रास्ते से गुजरना दूभर हो गया है। गांव के लोगों को भी मुख्य सड़क पर आने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र सड़क मरम्मत की मांग की ही जिससे आवगमन शुरु हो सके। मांग करने वालों में मुन्ना मिश्रा, भुसन मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, मंगेश मिश्रा, अजय दुबे आदि लोग हैं।

  

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534