Adsense

मीरगंज : शव को लावारिस छोड़ घूमते रहे जीआरपी के जिम्मेदार सिपाही

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन पर जीआरपी ने कंट्रोल रुम की सूचना पर बीमार महिला को ट्रेन से उतारकर एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेज दिया जहां चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया। 
सेवापुरी वाराणसी निवासी रमेशचंद्र बनवासी अपनी बीमार पत्नी शीला (25) का इलाज कराने फाफामऊ के आर्युवेद अस्पताल में शनिवार को गया था। वहां पर डाक्टरों ने हालत गम्भीर बताते हुए महिला को वापस घर ले जाने की सलाह दी। फाफामऊ से वह गोरखपुर एलटीटी 15017 काशी एक्सप्रेस से वह पत्नी को लेकर वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में उसकी हालत गंभीर देखकर सहयात्री कंट्रोल रुम को सूचना दे दिये। कंट्रोल रुम के निर्देश पर जंघई में तैनात जीआरपी महिला को स्टेशन पर उतार लिया। पति और पत्नी को साथ लेकर एम्बुलेंस से दोपहर में ही मछलीशहर अस्पताल पहुंचे। डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया तो इसकी सूचना साथ आये सिपाही अरविंद और संतोष कुमार ने जंघई में विभागीय अधिकारियों को दी। अधिकारियों के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कोतवाली मछलीशहर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आकर मृत महिला के पति को थाने ले गयी। घटनास्थल रेलवे स्टेशन होने पर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद देर रात तक मृत महिला का शव स्ट्रेचर पर ही पड़ा रहा। रात्रि में इमरजेंसी ड¬ूटी कर रहे डाक्टर ने शव के पास जब कुत्तों को मंडराते देखा तो सिपाहियों को डांट पिलाई। तब सिपाही वाहन की व्यवस्था कर शव को लेकर आधी रात के करीब जंघई जंक्शन स्टेशन पर वापस लौटे आये जहां से रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

  

Post a Comment

0 Comments