शाहगंज : प्रधानाध्यापिका को डॉ. तारिक शेख ने उपहार स्वरूप दिया इमरजेंसी मेडिकल किट

जौनपुर। जिले के सेंट थामस रोड शाहगंज स्थित प्राइमरी पाठशाला के बच्चों के लिए सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ. तारिक बदरूद्दीन शेख ने इमरजेंसी मेडिकल किट उपहार स्वरूप वहां की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलू सिंह को भेंट किया। 
इमरजेंसी मेडिकल किट में मौसमी बीमारियों के हिसाब से सभी दवाएं जैसे पेट दर्द, सर दर्द, उल्टी इत्यादि व अचानक चोट लग जाने पर स्प्रिट, डिटॉल, बीटाडीन क्रीम, कॉटन बैंडेज आदि रखा गया है। 
नगर के वरिष्ठ चिकित्सक प्रख्यात समाजसेवी, हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक, डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम डॉ. तारिक़ बदरुद्दीन शेख ने बताया कि आज कल बारिश का मौसम चल रहा है। इस बदलते वातावरण में बच्चों में पेट दर्द उल्टी सर दर्द चक्कर आना इन सब बीमारियों की शिकायत आम हो जाती है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए नगर के कुछ स्कूलों में ये किट देने का निर्णय लिया गया। आगे और भी विद्यालयों को इस कीट का वितरण लगातार किया जाएगा और अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल नीतू सिंह ने डॉ तारिक़ शेख़ की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534