सुरेरी : अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार


थानाध्यक्ष ने पीड़ित को ही जांच पड़ताल के दौरान फसने की नसीहत देते हुए थाना परिसर से लौटाया
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी दीपक गुप्ता सुल्तानपुर बाजार में ही नाश्ता की दुकान लगाता हैं। रोज की भांति बुधवार रात लगभग 8:30 बजे वह अपने ठेले को लेकर घर जा रहा था वह जैसे ही थाना परिसर के गेट से महज 50 मीटर आगे बढ़ा ही था कि अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो अज्ञात बदमाशों ने लक्ष्य साध कर उसके ऊपर गोली चला दी लेकिन युवक बाल बाल बच गया। वह गोली की आवाज सुनकर वापस सुल्तानपुर बाजार की तरफ शोर मचाते हुए भाग निकला। तब तक बदमाश भी अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने घटना की सूचना 100 नंबर सहित परिजनों को दी। वही मौके पर पहुंचे 100 नंबर की पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित जब अपने परिजनों संग सुरेरी थाने पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष द्वारा उसे यह कहते हुए बैरंग लौटा दिया गया कि जांच पड़ताल के दौरान तुम खुद ही मुसीबत में आ जाओगे। जिससे पीड़ित युवक परिजनों संघ अपने घर चला गया। वही पीड़ित ने बातचीत के दौरान उक्त घटना की जानकारी दी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मदनलाल ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534