जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव के किसान राम सागर यादव की मिट्टी के गारे से जोड़ाई किये ईंट के मकान से बीती रात चोरों ने हजारों रूपये के सामान पार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ चोर सेंध काटकर उनके घर में घुसे जहां रखे गेहूं, चावल, चना, मटर, अरहर सहित लगभग 25 हजार रूपये के रसद सामग्री को पार कर दिये। खटपट की आवाज सुनकर राम सागर उठकर जब तक आवाज लगाये तब तक चोर अपने मंसूबे में सफल हो चुके थे। इसके पश्चात् पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर हमेशा की तरह पुलिस मौका-मुआयना करके चली गयी।
Tags
Jaunpur