प्राइवेटकर्मियों के चलते मामूली खराबी पर भी घंटों नहीं रहती विद्युत सप्लाई
सुरेरी, जौनपुर। सुरेरी विद्युत सब स्टेशन पर जेई के ना रहने व प्राइवेट लाइनमैन की मनमानी वसूली के कारण हल्की कमी आ जाने पर भी अंधेरे में रहने को ग्रामीण विवश रहते हैं।
ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में स्थित सुरेरी विद्युत सबस्टेशन पर जेई के ना रहने के कारण वहां पर तैनात प्राइवेट लाइनमैन मनमानी वसूली करते हैं। मनमाने धन ना पाने पर जरा सी भी तकनीकी कमी आ जाने पर घंटों विद्युत सप्लाई गुल कर देते हैं। विद्युत उपभोक्ता मारिकपुर गांव निवासी सतीश धीवर, पिंटू धीवर, सुनील आदि ने बताया कि फ्यूज उड़ जाने पर इन प्राइवेट लाइनमैनों द्वारा दो सौ से तीन सौ रुपये तक की मांग की जाती है और ना देने पर लाख प्रयास के बावजूद भी फ्यूज नहीं जूड़ता। जिससे मजबूरन अंधेरे में ही रहना पड़ता है। वहीं अमित, राजेश, चन्द्रिका, रामखेलावन ने बताया कि रात में कहीं मामूली फाल्ट हो जाने पर बार-बार फोन करने के बाद भी इन विद्युत कर्मचारियों द्वारा फोन तक नहीं उठाया जाता। ग्रामीणों के अनुसार इनके अबैध वसूली, लापरवाही की शिकायत जेई, उच्चाधिकारी से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संदर्भ में जेई रामनारायन यादव ने बताया कि शिकायत मिली थी। लाइनमैनों को वेतन नहीं मिलता जिससे कुछ पैसे ले लेते होंगे अब से मना कर दिया हूं।
Tags
Jaunpur