Adsense

शाहगंज : साइकिलिंग के रिकार्डधारी आकाश के सम्मान में समाजसेवियों ने दिया डेढ़ लाख रूपया

जौनपुर। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की दूरी सबसे कम समय में तय करके लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाले साइकिलिस्ट आकाश यादव के सम्मान में शाहगंज के समाजसेवियों ने उपहार स्वरूप धनराशि दिया। समाजसेवी दिवाकर मिश्र द्वारा विभिन्न संगठनों एवं समाजसेवियों के सहयोग से एकत्रित किया गया 1 लाख 51 हजार रूपया आकाश यादव के प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह को सौंपा गया। बता दें कि आकाश इस समय हरियाणा में आयोजित अभ्यास शिविर में सबसे ज्यादा पुश अप करने का रिकार्ड बनाने और उसे गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हुये हैं। शुक्रवार को उनके प्रतिनिधि को दी गयी यह वित्तीय राशि श्री यादव के इस अभियान में मदद करेगी। इस मौके पर दूरभाष पर हुई वार्ता में श्री यादव ने बताया कि विश्व रिकार्ड बनाने के लिये भरपूर मेहनत की जरूरत होती है। इस दौरान खुराक व संसाधनों पर खर्च भी आता है जिसके लिये उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों से सम्पर्क किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश गौतम, समाजसेवी लियाकत, सेंट थॉमस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य फादर एंथोनी रोड्रिक्स, बसंती देवी आईटीआई के निदेशक दिवाकर मिश्रा, सिटी नर्सिंग होम के डा. तारिक शेख, चिल्ड्रेन हास्पिटल के डा. एसएल गुप्ता, सुशीला देवी मेमोरियल हास्पिटल के डा. प्रेमचन्द्र चित्रवंशी, डा. ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी, डा. सुधाकर मिश्र, जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष रूचि मिश्रा, डा. अनामिका मिश्रा, जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष अभिषेक अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments