Adsense

जौनपुर सिटी : पॉलीथिन स्वास्थ्य केंद्र लिए हानिकारक

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा मिशन क्लीन इण्डिया ड्राइव के तहत एक जनजागरूकता अभियान का कार्यक्रम पुरानी बाजार मोहल्ले में किया गया। जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं, पुरूषों और बच्चों ने पॉलीथिन के दुष्परिणाम के लिए लोगों को जागरूक करते हुए गोकुल घाट पर पहुंचकर अभियान को और आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लिया।
संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि पॉलीथिन हमारे स्वास्थ्य केंद्र लिए हानिकारक है। यह अनेक प्रकार की बीमारियों का कारक है। जमीन के अंदर भी जहां पॉलीथिन दबा रहता है वहां की जमीन अनुपजाऊ हो जाती है। हम सभी को मिलकर इसका बहिष्कार करना होगा। इस मौके पर जेसीरेट चेयरपर्सन रेनू बैंकर, विष्णु सीमा सहाय, राजेश रीना अग्रहरि, संजीव विभा साहू, प्रदीप संगीता सेठ, राजीव ज्योत्सना साहू, विनोद गुंजन अग्रहरि, राजकुमार रीता कश्यप, सुजीत अंजू अग्रहरि, शुभम सेठ, यश बैंकर, शिवम सिंह, श्याम शालिनी सेठ, अमित स्मिता गुप्ता, सचिन सारिका सोनी, राजेश अंजू गुप्ता, राजेंद्र रितू स्वर्णकार, रूपेश प्रगति कसौधन सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। सभी के लिए आभार संस्था के उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments