Adsense

चंदवक : क्षत्रिय महासभा की नहीं हुई सभा, तैनात रही भारी पुलिस फोर्स

जौनपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा भूलनडीह गांव में धर्मांतरण के खिलाफ होने वाली सभा प्रशासन की अनुमति न मिलने से नहीं हो पाई। आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन इतना चौकन्ना था कि कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। दूसरी तरफ भूलनडीह में पूर्व की भांति प्रार्थना सभा अपने नियमित समय से शुरू हुई लेकिन संचालक दुर्गा यादव की अनुपस्थिति के कारण दोपहर में ही समाप्त हो गई।
डोभी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में काफी दिनों से ईसाई मिशनरियों के सक्रिय होने व प्रार्थना सभाओं के माध्यम से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इस सिलसिले में कोई भी हिंदूवादी संगठन अपनी सक्रिय भूमिका निभाने से कतराता रहा। शासन-प्रशासन भी इस पचड़े में पड़ने से दूर ही रहा है। जिसका नतीजा है कि क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं बचा है जो इससे अछूता हो। हो रहे प्रार्थना सभा के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश सचिव सर्वेश सिंह बीरू ने भूलनडीह जाकर सभा करने व धर्मांतरण के खेल पर रोक लगाने का एलान किया था लेकिन अपने होने वाले कार्यक्रम का प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम रोकना पड़ा।

इस कार्यक्रम को लेकर शासन प्रशासन इतना चौकन्ना था कि केराकत सर्किल के सभी थानों की फोर्स लगा दी गई। हर नाके पर पुलिस बल तैनात थी लेकिन एक सवाल यह भी सामने आया कि प्रार्थना सभा के लिए हजारों की तादात में भीड़ इकट्ठा थी जिसमें 70 प्रतिशत महिलाएं होने के बावजूद एक भी महिला पुलिस की तैनाती नहीं दिखी। प्रार्थना सभा स्थल पर समय से प्रार्थना शुरू तो हुई लेकिन भय का माहौल बना रहा। दुर्गा यादव के कारिंदे बराबर चक्रमण करते रहे। कुछ मीडियाकर्मियों से उनकी नोक झोक भी हुई। जब वे ये जान गए कि ये पत्रकार है तो आइडेंटी कार्ड भी दिखाने को कहा और ली गई फोटो डिलीट करने का दबाव भी बनाया। अब देखना हैं कि शासन-प्रशासन व हिंदूवादी संगठन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और आगे क्या कर पाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। मौके पर तैनात थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने प्रार्थना की जिसकी परमिशन लिए थे या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। बहरहाल सकुशल सब सम्पन्न हो गया।


Post a Comment

0 Comments