Adsense

मछलीशहर : कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज सम्पन्न

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक मस्जिदों में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बकरीद की नमाज पढ़ी गई।इस दौरान हजारो नमाजियों देश की अमन चैन एंव आपसी भाईचारे के लिए दुआएं मागी।ईदगाह परिसर में जल भराव होने के चलते जौनपुर रायबरेली हाइवे पर नमाजियों ने बैठकर नमाज अदा की।ईदगाह पर जल भराव के चलते मस्जिद तक पहुचने के लिए सड़क से मस्जिद तक मेज लगाकर रास्ता बनाया गया था ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।ईदगाह पर नमाज के दौरान सीओ अवधेश कुमार शुक्ल, तहसीलदार कौशलेन्द्र कुमार मिश्रा,कोतवाल अनिल कुमार सिंह,इस्पेक्टर हंसा लाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।इसी प्रकार नगर जामा मस्जिद,बहराइची मस्जिद,शाही मस्जिद सहित नगर के आधा दर्जन मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई।नमाज के दौरान किसी भी दल के जनप्रतिनिधि का मौजूद न रहना चर्चा का विषय बना रहा।नमाज के दौरान हाइवे को दोनों तरफ से नमाज के शुरू होने से समाप्ति तक सुरक्षा के दृष्ट से बंद किया गया था ताकि समस्या न पैदा हो।इस दौरान दिन भर कोतवाली पुलिस कोतवाल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में भ्रमण करती रही। 

Post a Comment

0 Comments