Adsense

सुरेरी : एससी/एसटी के विरोध में युवाओं ने निकाला वाहन जुलूस, किया प्रदर्शन

जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के बासुपुर चौराहे से हजारों की संख्या में सामान्य वर्ग के नवयुवकों द्वारा काफी संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन से प्रदर्शन करते हुए एससी/एसटी बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन वाहन जुलूस निकाला जो लगभग 25 किलोमीटर की यात्रा तय कर की।
क्षेत्र के बासूपुर चौराहे से रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे सामान्य वर्ग के नवयुवकों हितेश उपाध्याय, पिंटू मिश्रा, आनन्द तिवारी, वरूण दुबे, डीएम मिश्र के सान्निध्य एकजुट होकर पैदल बाइक व काफी संख्या में चार पहिया वाहन से एससी/एसटी बिल के विरोध में "भाजपा तेरी ताना शाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी" एससी/एसटी बिल वापिस लो" के नारे लगाये और जमकर विरोध प्रदर्शन किये। यह विरोध प्रर्दशन यात्रा बासूपुर चौराहे से निकलकर प्रदर्शन यात्रा सुल्तानपुर, रामपुर निष्फी, कसेरु, भरथीपुर होते हुए रामपुर के इमिलिया घाट से होकर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सिहोरीबीर में जाकर समाप्त हुई। इस विरोध प्रदर्शन यात्रा की दूरी लगभग 25 किलोमीटर की थी।नवयुवकों ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गलत ठहराते हुए नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन यात्रा की शुरुआत नवयुवकों द्वारा शिकारी जीप पर प्रतिनिधित्व करने वाले सामान्य वर्ग के युवाओं को माल्यार्पण कर निकाली गई जिसके पीछे पीछे हजारों की संख्या में सामान्य वर्ग के युवा नारे लगाते हुए एससी/एसटी बिल का जमकर विरोध किया। युवाओं की काफी संख्या को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस की भी निगरानी रही। विरोध प्रदर्शन यात्रा सूरज मिश्र, अनुराग मिश्र, योगेश मिश्र, चंदन सिंह, प्रतीक, अनुराग, आशुतोष तिवारी, दीपक, नीरज, मनोज समेत सैकड़ों गांव के सामान्य वर्ग के युवा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments