Adsense

मुंगराबादशाहपुर : श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया बुढ़वा मंगल का त्योहार

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड पर ग्राम गौरेयाडीह में स्थित दौलतिया के अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर मनाया जाने वाला बुढ़वा मंगल का त्यौहार एवं ऐतिहासिक मेला पूरी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ज्ञातव्य हैं कि श्रावण मास के नाग पंचमी के बाद पड़ने वाले मंगल को यह स्थानीय त्योहार पूरे क्षेत्र में पूरे श्रद्धा और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह परंपरा क्षेत्र में सैकड़ों वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है। इस अवसर पर दूर-दराज से आए व क्षेत्रीय श्रद्धालु हनुमान जी के इस अति प्राचीन मंदिर पर आकर दर्शन पूजन करते हैं और यहां पर लगने वाले मेले का आनंद लेते हैं इसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बुजुर्गों का कहना हैं कि दौलतिया का यह ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर बहुत ही सिद्ध है। हनुमान जी के इस अति प्राचीन मंदिर पर श्रद्धा भाव से जो भी मन्नतें मांगता है हनुमान जी उसे अवश्य पूरी करते हैं। वैसे तो इस मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार को दर्शन-पूजन करने वालों की भारी भीड़ रहती है लेकिन वर्ष में एक दिन पड़ने वाले बुढ़वा मंगल की तो कुछ बात ही और है। क्षेत्रीय श्रद्धालु भोर से ही कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करने लगते हैं। इस प्रकार यह क्रम लगभग पूरे दिन चलता है। इसी के साथ यहां पर विशाल ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमें क्षेत्र के लगभग हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इस मेले तथा त्यौहार का भरपूर आनंद उठाते हैं। बुढ़वा मंगल के इस महान पर्व पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों हनुमान जी की मूर्तियों से सजे रथ के साथ बड़ी संख्या में औरतों, बच्चों के साथ लोग बाजे-गाजे के साथ नाचते गाते हुए उक्त मंदिर पर पहुंचकर पताके का निशान भी चढ़ाते हैं। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कढ़ाई में बनी चीजों को भी चढ़ाने की प्रथा है। मौसम साफ रहने से इस पवित्र त्यौहार एवं मेले का क्षेत्रीय लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, पीएसी के जवानों एवं भारी पुलिस बल के साथ दिनभर चक्रमण करते रहे।

Post a Comment

0 Comments