सुजानगंज : राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड के लिए चुने गए डॉ. प्रमोद के सिंह

जौनपुर। सुजानगंज में स्थित प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स के संस्थापक डॉ. प्रमोद के सिंह को इंटरनेशनल अचीवर फोरम द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड के लिए चुना गया है। डॉ. सिंह को यह एवार्ड आगामी 24 अगस्त को नईदिल्ली में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये उल्लेखनीय योगदान के लिए रवाण्डा के हाई कमिश्नर इरनेस्ट रवामुकियो व एम्बेस्डर ऑफ पीस एवार्ड (यूपीएफ दक्षिण कोरिया) प्रो. एसएस भाकरी द्वारा संयुक्त रुप से दिया जाएगा। यह जानकारी एवार्ड कमेटी के निदेशक सुमित रंजन ने डॉ. प्रमोद को भेजे गए आमंत्रण पत्र में दी। ज्ञात हो कि कि डॉ. प्रमोद को इसके पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए थाईलैण्ड के उपप्रधानमंत्री द्वारा प्राइड ऑफ इण्डिया विथ गोल्डमेडल, नेपाल के उपराष्ट्रपति द्वारा भारत गौरव विथ गोल्डमेडल तथा वाल्सब्रिाज यूनिवर्सिटी, डोमिनिका द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि दी जा चुकी है। डॉ. प्रमोद को राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड के लिए चुने जाने से उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534